Sunday, May 16, 2010

हम दुनिया के धनि व्यक्ति बिल गेट्स को भारत लाकर उन्हें देश की गरीबी दिखाकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं? क्या हम आज भी उनकी मानसिकता को व

हम दुनिया के धनि व्यक्ति बिल गेट्स को भारत लाकर उन्हें देश की गरीबी दिखाकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं?
क्या हम आज भी उनकी मानसिकता को वाही बनांये रखना चाहते हैं जो वे सदियों से अपने मन में पाले हुए हैं की भारत तमाशबीनों का देश है जहाँ के लोग साँपों का खेल दिखाकर और मजदूरी करके ही अपनी जीवन यापन करते हैं ? या क्या वे इस गरीबी को दिखाकर ये साबित करना चाहते हैं की हमने आज तक कोई भी तरक्की नहीं किया है और सायद आप के ही भरोसे हैं ?
मेरा प्रश्न है बिल गेट्स को भारत लाकर गरीबी के दर्शन करवाने वालों से की क्या उन्हें भारत की समृद्धशाली परंपरा और ऐतिहासिक महत्व के अन्य जगह नहीं दीखते क्या भारत में गौरवशाली संस्कार और संस्कृति को अपने में समेटे हुए धरोहर भी नजर नहीं आते ?
मै निवेदन करता हूँ देश के कर्णधारों से की वे ऐसी गिरी हुई हरकत न करें जिससे भारत भूमि के अपमान का कोई भी मौका विदेशियों को मिले भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन को भी अपना ध्यान आक्रिस्ठ करना चाहिए.......

3 comments:

  1. महोदय ...मैं आपके विचारो का समर्थन करता हूँ ...आपका कहना सही है ....काश यह बात सभी तक पहुंचे

    ReplyDelete
  2. वंदे मातरम।
    चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है। हिंदी ब्लागिंग को आप और ऊंचाई तक पहुंचाएं, यही कामना है।
    http://gharkibaaten.blogspot.com

    ReplyDelete
  3. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete