Wednesday, February 24, 2010

!!.............बजट एवं छत्तीसगढ़............!!

.......फिर इस बार हमारा छत्तीसगढ़ छला गया , हमें फिर से दो तीन नयी ट्रेन के रूप में झुनझुना पकड़ा दिया गया !! आखिर कब कोई रेल मंत्री पुरे देश का रेलमंत्री बनेगा ? क्या सिर्फ रेलमंत्रियों को बजट में अपने ही प्रदेश का ध्यान रहता है पुरे देश का नहीं ?
निश्चित ही यह बजट राष्ट्रीय स्तर पर जनहितकारी हो सकता है मगर यदि हम राज्यों के अनुसार देखें तो इसमें केवल कुछ ही राज्यों को उपकृत किया गया नजर आता है !! हमारे छत्तीसगढ़ जैसे नवनिर्मित राज्यों को इस बजट में अनदेखा किया गया प्रतीत होता है , न केवल इस बजट बल्कि अभी तक प्रस्तुत सारे बजट में ऐसा ही होता है , जबकि अपने विकास की बात जोहते ऐसे प्रदेशों को सुविधासंपन्न बनाने हेतु अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है !! शायद हम केंद्र को अधिक सांसद नहीं दे पाते जिसका खामियाजा प्रदेश को भुगतना पड़ता है , ऐसे कोई भी कारण हो मगर हमारा छत्तीसगढ़ उपेक्छा का शिकार कब तक बनता रहेगा ???
मै देश के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी तथा रेल मंत्री से अपील करता हूँ की हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ की उपेक्छा करना बंद कर समुचित विकास में योगदान देवें ......!!

2 comments:

  1. bhaiya aap sach kahte hain lagatar hamare pradesh ko ignour kiya jata hai ye galat hai aap log lagatar aawaj uthate rahiye jisse inke kanon me bhi ju renge
    ............thanks!!

    ReplyDelete
  2. thik chal rehe yaar
    working pro.

    ReplyDelete