हम दुनिया के धनि व्यक्ति बिल गेट्स को भारत लाकर उन्हें देश की गरीबी दिखाकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं?
क्या हम आज भी उनकी मानसिकता को वाही बनांये रखना चाहते हैं जो वे सदियों से अपने मन में पाले हुए हैं की भारत तमाशबीनों का देश है जहाँ के लोग साँपों का खेल दिखाकर और मजदूरी करके ही अपनी जीवन यापन करते हैं ? या क्या वे इस गरीबी को दिखाकर ये साबित करना चाहते हैं की हमने आज तक कोई भी तरक्की नहीं किया है और सायद आप के ही भरोसे हैं ?
मेरा प्रश्न है बिल गेट्स को भारत लाकर गरीबी के दर्शन करवाने वालों से की क्या उन्हें भारत की समृद्धशाली परंपरा और ऐतिहासिक महत्व के अन्य जगह नहीं दीखते क्या भारत में गौरवशाली संस्कार और संस्कृति को अपने में समेटे हुए धरोहर भी नजर नहीं आते ?
मै निवेदन करता हूँ देश के कर्णधारों से की वे ऐसी गिरी हुई हरकत न करें जिससे भारत भूमि के अपमान का कोई भी मौका विदेशियों को मिले भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन को भी अपना ध्यान आक्रिस्ठ करना चाहिए.......
Sunday, May 16, 2010
Wednesday, March 10, 2010
!!.............नारी शक्ति अब होगी मजबूत............!!
आज देश के समृद्ध लोकतंत्र ने एक अहम् फैसला लेकर समूचे विश्व को सोचने मजबूर कर दिया है की अब भारत विकासशील देश ही नहीं रहा वह विकसित होने की ओर अपने कदम तेजी से बाधा रहा है , चाहे वह कोई भी विषय हो भारत अब पीछे नहीं रहने वाला , या यूँ कहें तो अब तक तो भारत के पुरुषों ने ही अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े थे , मगर अब वह समय आ गया है जब हमारी नारी शक्ति भी अपनी सफलता का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाने में सफल होंगी !!
आज जिस प्रकार से महिला विधेयक राज्यसभा में पारित हुआ है वह निश्चित ही देश के लोकतान्त्रिक इतिहास में स्वर्णिम अवसर साबित होगा , अब महिलाएं भी अपनी आवाज को संसद में उठा पाएंगी , जो नारी कल तक केवल माँ ,बहन , पत्नी , के पदों तक ही सिमित थी वह अब अपनी प्रतिभा , नेतृत्व शक्ति के बल पर देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन हो पाएंगी!!
आज भारत के सभी राजनितिक दलों से भी मै यह निवेदन करना चाहता हूँ की वे उन प्रतिभासंपन महिलाओं को आगे आने का मौका देवें जो महिला कार्यकर्ता संगठन में तथा देश के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहे हैं , जिनमे संगठन चलने तथा कार्य करने की कुशलता हो न की किसी बड़े नेता के रिश्तेदारों को जिससे इस कानून की पारदर्शिता सदैव ही बनी रहेगी तथा हमारा देश प्रगति के पथ पर आगे बढेगा !!
हम सब आभारी हैं श्रीमती सोनिया गाँधी जी एवं प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के प्रति जिनके अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है , पहले परमाणु करार फिर रोजगार गारंटी योजना उसके बाद अब महिला आरक्छन विधेयक ने साबित कर दिया है की केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार देश के विकास के लिए ही नहीं वरन देश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए भी तत्पर है आज हमारे युवा ह्रदय सम्राट श्री राहुल गाँधी जी के मार्गदर्शन एवं मनमोहन सिंह जी के कुशल नेतृत्व में देश जिस प्रकार अहम् फैसले करता हुआ आगे बढ़ रहा है वह काबिले तारीफ है , कांग्रेस पार्टी के साथ साथ भाजपा एवं वाम दलों ने भी जिस प्रकार इसमें अपना योगदान दिया है वह बेहद महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कदम है जिसके लिए हम इन दलों का भी सुक्रिया अदा करते हैं !!
आज जिस प्रकार से महिला विधेयक राज्यसभा में पारित हुआ है वह निश्चित ही देश के लोकतान्त्रिक इतिहास में स्वर्णिम अवसर साबित होगा , अब महिलाएं भी अपनी आवाज को संसद में उठा पाएंगी , जो नारी कल तक केवल माँ ,बहन , पत्नी , के पदों तक ही सिमित थी वह अब अपनी प्रतिभा , नेतृत्व शक्ति के बल पर देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन हो पाएंगी!!
आज भारत के सभी राजनितिक दलों से भी मै यह निवेदन करना चाहता हूँ की वे उन प्रतिभासंपन महिलाओं को आगे आने का मौका देवें जो महिला कार्यकर्ता संगठन में तथा देश के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहे हैं , जिनमे संगठन चलने तथा कार्य करने की कुशलता हो न की किसी बड़े नेता के रिश्तेदारों को जिससे इस कानून की पारदर्शिता सदैव ही बनी रहेगी तथा हमारा देश प्रगति के पथ पर आगे बढेगा !!
हम सब आभारी हैं श्रीमती सोनिया गाँधी जी एवं प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के प्रति जिनके अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है , पहले परमाणु करार फिर रोजगार गारंटी योजना उसके बाद अब महिला आरक्छन विधेयक ने साबित कर दिया है की केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार देश के विकास के लिए ही नहीं वरन देश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए भी तत्पर है आज हमारे युवा ह्रदय सम्राट श्री राहुल गाँधी जी के मार्गदर्शन एवं मनमोहन सिंह जी के कुशल नेतृत्व में देश जिस प्रकार अहम् फैसले करता हुआ आगे बढ़ रहा है वह काबिले तारीफ है , कांग्रेस पार्टी के साथ साथ भाजपा एवं वाम दलों ने भी जिस प्रकार इसमें अपना योगदान दिया है वह बेहद महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कदम है जिसके लिए हम इन दलों का भी सुक्रिया अदा करते हैं !!
Monday, March 8, 2010
!!................देश को बाँटना बंद करो.................!!
....आज कुछ अपने आप को देश का नेता कहने वाले गद्दार लोग जिस बेदर्दी से देश को बाँटने का काम कर रहे हैं , वह निहायत ही घटिया कार्य है !! केवल देश में सत्ता पाने के लिए जिस तरह ये लोग किसी भी कीमत को चुकाने के लिए तैयार नजर आते हैं उसे देखकर तो यही लगता है की ये नेता देशभक्त नहीं देशद्रोही हैं !! आज बाल ठाकरे कहते हैं की सचिन जैसे लोग केवल महारास्त्रमें ही पैदा होते हैं , उन्हें क्या केवल मराठी प्रतिभा ही नजर आती है ? क्या देश में और कहीं कोई प्रतिभा नहीं है ? क्या आज किसी में भी ऐसे घटिया नेताओं को मुहतोड़ जवाब देने की शक्ति नहीं है ? क्यों ऐसे लोगों को हमारी कानून व्यवस्था देशद्रोही करार देकर सजा नहीं सुनाता !! और सर्कार तो बिलकुल जैसे मौन दर्शक की भूमिका निभा रही नजर आती हैं !!
ऐसे दल जब केवल एक प्रदेश की ही राजनीती करना चाहते हैं तो इन्हें पुरे देश में अपनी पार्टी के सदस्य बनाने की क्या जरुरत है वे केवल महाराष्ट्र या अन्य प्रदेशों से अपनी राजनीती क्यों संचालित नहीं करते हैं ? क्यों देश भर के कार्यकर्ताओं को गुमराह करते हुए अपनी स्तरहीन पार्टी का सदय बनाकर गुमराह करते हैं !!
मै ऐसे कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ की वे इस तरह के घटिया एवं स्तरहीन राजनीती करने वाली पार्टी से त्यागपत्र देकर उन्हें उनकी असली औकात दिखाएँ !! और अपनी देशसेवा की भावना का परिचय देवें .........!!!!!!!
ऐसे दल जब केवल एक प्रदेश की ही राजनीती करना चाहते हैं तो इन्हें पुरे देश में अपनी पार्टी के सदस्य बनाने की क्या जरुरत है वे केवल महाराष्ट्र या अन्य प्रदेशों से अपनी राजनीती क्यों संचालित नहीं करते हैं ? क्यों देश भर के कार्यकर्ताओं को गुमराह करते हुए अपनी स्तरहीन पार्टी का सदय बनाकर गुमराह करते हैं !!
मै ऐसे कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ की वे इस तरह के घटिया एवं स्तरहीन राजनीती करने वाली पार्टी से त्यागपत्र देकर उन्हें उनकी असली औकात दिखाएँ !! और अपनी देशसेवा की भावना का परिचय देवें .........!!!!!!!
....आज कुछ अपने आप को देश का नेता कहने वाले गद्दार लोग जिस बेदर्दी से देश को बाँटने का काम कर रहे हैं , वह निहायत ही घटिया कार्य है !! केवल देश में सत्ता पाने के लिए जिस तरह ये लोग किसी भी कीमत को चुकाने के लिए तैयार नजर आते हैं उसे देखकर तो यही लगता है की ये नेता देशभक्त नहीं देशद्रोही हैं !! आज बाल ठाकरे कहते हैं की सचिन जैसे लोग केवल महारास्त्रमें ही पैदा होते हैं , उन्हें क्या केवल मराठी प्रतिभा ही नजर आती है ? क्या देश में और कहीं कोई प्रतिभा नहीं है ? क्या आज किसी में भी ऐसे घटिया नेताओं को मुहतोड़ जवाब देने की शक्ति नहीं है ? क्यों ऐसे लोगों को हमारी कानून व्यवस्था देशद्रोही करार देकर सजा नहीं सुनाता !! और सर्कार तो बिलकुल जैसे मौन दर्शक की भूमिका निभा रही नजर आती हैं !!
ऐसे दल जब केवल एक प्रदेश की ही राजनीती करना चाहते हैं तो इन्हें पुरे देश में अपनी पार्टी के सदस्य बनाने की क्या जरुरत है वे केवल महाराष्ट्र या अन्य प्रदेशों से अपनी राजनीती क्यों संचालित नहीं करते हैं ? क्यों देश भर के कार्यकर्ताओं को गुमराह करते हुए अपनी स्तरहीन पार्टी का सदय बनाकर गुमराह करते हैं !!
मै ऐसे कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ की वे इस तरह के घटिया एवं स्तरहीन राजनीती करने वाली पार्टी से त्यागपत्र देकर उन्हें उनकी असली औकात दिखाएँ !! और अपनी देशसेवा की भावना का परिचय देवें .........!!!!!!!
ऐसे दल जब केवल एक प्रदेश की ही राजनीती करना चाहते हैं तो इन्हें पुरे देश में अपनी पार्टी के सदस्य बनाने की क्या जरुरत है वे केवल महाराष्ट्र या अन्य प्रदेशों से अपनी राजनीती क्यों संचालित नहीं करते हैं ? क्यों देश भर के कार्यकर्ताओं को गुमराह करते हुए अपनी स्तरहीन पार्टी का सदय बनाकर गुमराह करते हैं !!
मै ऐसे कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ की वे इस तरह के घटिया एवं स्तरहीन राजनीती करने वाली पार्टी से त्यागपत्र देकर उन्हें उनकी असली औकात दिखाएँ !! और अपनी देशसेवा की भावना का परिचय देवें .........!!!!!!!
Wednesday, February 24, 2010
!!.............बजट एवं छत्तीसगढ़............!!
.......फिर इस बार हमारा छत्तीसगढ़ छला गया , हमें फिर से दो तीन नयी ट्रेन के रूप में झुनझुना पकड़ा दिया गया !! आखिर कब कोई रेल मंत्री पुरे देश का रेलमंत्री बनेगा ? क्या सिर्फ रेलमंत्रियों को बजट में अपने ही प्रदेश का ध्यान रहता है पुरे देश का नहीं ?
निश्चित ही यह बजट राष्ट्रीय स्तर पर जनहितकारी हो सकता है मगर यदि हम राज्यों के अनुसार देखें तो इसमें केवल कुछ ही राज्यों को उपकृत किया गया नजर आता है !! हमारे छत्तीसगढ़ जैसे नवनिर्मित राज्यों को इस बजट में अनदेखा किया गया प्रतीत होता है , न केवल इस बजट बल्कि अभी तक प्रस्तुत सारे बजट में ऐसा ही होता है , जबकि अपने विकास की बात जोहते ऐसे प्रदेशों को सुविधासंपन्न बनाने हेतु अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है !! शायद हम केंद्र को अधिक सांसद नहीं दे पाते जिसका खामियाजा प्रदेश को भुगतना पड़ता है , ऐसे कोई भी कारण हो मगर हमारा छत्तीसगढ़ उपेक्छा का शिकार कब तक बनता रहेगा ???
मै देश के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी तथा रेल मंत्री से अपील करता हूँ की हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ की उपेक्छा करना बंद कर समुचित विकास में योगदान देवें ......!!
निश्चित ही यह बजट राष्ट्रीय स्तर पर जनहितकारी हो सकता है मगर यदि हम राज्यों के अनुसार देखें तो इसमें केवल कुछ ही राज्यों को उपकृत किया गया नजर आता है !! हमारे छत्तीसगढ़ जैसे नवनिर्मित राज्यों को इस बजट में अनदेखा किया गया प्रतीत होता है , न केवल इस बजट बल्कि अभी तक प्रस्तुत सारे बजट में ऐसा ही होता है , जबकि अपने विकास की बात जोहते ऐसे प्रदेशों को सुविधासंपन्न बनाने हेतु अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है !! शायद हम केंद्र को अधिक सांसद नहीं दे पाते जिसका खामियाजा प्रदेश को भुगतना पड़ता है , ऐसे कोई भी कारण हो मगर हमारा छत्तीसगढ़ उपेक्छा का शिकार कब तक बनता रहेगा ???
मै देश के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी तथा रेल मंत्री से अपील करता हूँ की हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ की उपेक्छा करना बंद कर समुचित विकास में योगदान देवें ......!!
Monday, February 22, 2010
श्रेष्ठता की सच्चाई
अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह को देश का दूसरा स्रेस्थ मुख्यमंत्री घोषित किया गया है !! मै इस विषय पर इस पुरस्कार की सच्चाई को यहाँ पर प्रदर्शित करना चाहता हूँ !!
उस प्रदेश का मुखिया कैसे श्रेष्ठ हो सकता है जहाँ की अधिकाधिक जनता गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कररही है , जहाँ रोज कई निर्धन ,लाचार आदमी नक्सलियों के कारन मारे जाते हैं ! कहने को तो इस प्रदेश में चारों और विकास की गंगा बहाई जा रही है , यह सच भी है ! मगर यह आम जनता के लिए नहीं नेता , मंत्री एवं नौकरशाहों के लिए है !
रमण सरकार गरीब जनता को एक रूपये में चावल देकर अपने गरीब हितैषी होने का दंभ भरती है मगर वास्तव में वह जनता की कार्य करने की इच्छाशक्ति को मारकर, शराब का लत लगाकर , उन्हें आलसी बनाने का प्रयास कर रही है जिससे उनका वोट बैंक सुरक्छित हो जाये , अगर यह सरकार वास्तव में गरीब हितैषी होती तो उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करती , उनकी क्रयशक्ति बढ़ाने का प्रयास करती !!
ऐसी सरकार कभी भी गरीब हितैषी नहीं हो सकती तथा ऐसी सरकार का मुखिया आज तो लोकप्रिय हो सकता है मगर उसने प्रदेश को बर्बाद करने का ही काम किया है ऐसे भ्रष्ट सरकार को पुरस्कृत करने वाली संस्था एवं सर्वे की हकीकत पर क्या विश्वास किया जा सकता है यह विचार का मुद्दा है .............!!
उस प्रदेश का मुखिया कैसे श्रेष्ठ हो सकता है जहाँ की अधिकाधिक जनता गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कररही है , जहाँ रोज कई निर्धन ,लाचार आदमी नक्सलियों के कारन मारे जाते हैं ! कहने को तो इस प्रदेश में चारों और विकास की गंगा बहाई जा रही है , यह सच भी है ! मगर यह आम जनता के लिए नहीं नेता , मंत्री एवं नौकरशाहों के लिए है !
रमण सरकार गरीब जनता को एक रूपये में चावल देकर अपने गरीब हितैषी होने का दंभ भरती है मगर वास्तव में वह जनता की कार्य करने की इच्छाशक्ति को मारकर, शराब का लत लगाकर , उन्हें आलसी बनाने का प्रयास कर रही है जिससे उनका वोट बैंक सुरक्छित हो जाये , अगर यह सरकार वास्तव में गरीब हितैषी होती तो उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करती , उनकी क्रयशक्ति बढ़ाने का प्रयास करती !!
ऐसी सरकार कभी भी गरीब हितैषी नहीं हो सकती तथा ऐसी सरकार का मुखिया आज तो लोकप्रिय हो सकता है मगर उसने प्रदेश को बर्बाद करने का ही काम किया है ऐसे भ्रष्ट सरकार को पुरस्कृत करने वाली संस्था एवं सर्वे की हकीकत पर क्या विश्वास किया जा सकता है यह विचार का मुद्दा है .............!!
Sunday, February 21, 2010
जैसा की आप सभी जानते हैं , आज समूचा विश्व आर्थिक मंदी से त्रस्त है तथा महंगाई अपनी चरम पर है ऐसी स्थिति में जहाँ भाजपा जैसे राजनितिक दल अपने असहयोगात्मक रुख का परिचय देते हुए देश में एक ओर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं , वहीँ दूसरी ओर इंदौर के कुश्भाऊ ठाकरे ग्राम में अपनी कार्यकारिणी की बैठक में करोड़ों रूपये फूंककर क्या साबित करना चाहती है ?
क्या वे इसके माध्यम से यह बताना चाहते हैं की महंगाई से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता या फिर ये बताना चाहते हैं की उन्हें देश की आम जनता से कोई सरोकार नहीं है !!केवल बैठक आयोजित करने के लिए इतना दिखावा करना तथा फिजूलखर्च करना इस परिस्थिति में केवल भाजपा नेताओं के विलासिता पूर्ण रवैये को प्रदर्शित करता है !!
इस कृत्य से भाजपा के दोगली निति का भी पता चलता है अगर वास्तव में वह देश की हितैषी है तो उन्हें ऐसे हरकतों से बाज आना चाहिए तथा रास्ट्रीय मुद्दों पर सहयोगात्मक रुख अपनाकर देशभक्ति का परिचय देना चाहिए ....
क्या वे इसके माध्यम से यह बताना चाहते हैं की महंगाई से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता या फिर ये बताना चाहते हैं की उन्हें देश की आम जनता से कोई सरोकार नहीं है !!केवल बैठक आयोजित करने के लिए इतना दिखावा करना तथा फिजूलखर्च करना इस परिस्थिति में केवल भाजपा नेताओं के विलासिता पूर्ण रवैये को प्रदर्शित करता है !!
इस कृत्य से भाजपा के दोगली निति का भी पता चलता है अगर वास्तव में वह देश की हितैषी है तो उन्हें ऐसे हरकतों से बाज आना चाहिए तथा रास्ट्रीय मुद्दों पर सहयोगात्मक रुख अपनाकर देशभक्ति का परिचय देना चाहिए ....
Subscribe to:
Posts (Atom)