Thursday, May 27, 2010

........छत्तीसगढ़ के संस्कृति के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं......

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से ही छत्तीसगढ़ में फिल्मों के निर्माण के साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्द्योग की स्थापना हुई, और फिल्मों के बाजार में आने और उस पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर प्रारंभ हुआ , मोर छईया भुइयां , जहाँ भूलो माँ बाप ला जैसी अच्छी अच्छी फ़िल्में बनी और दर्शकों के द्वारा सराही भी गयी इन फिल्मों में छत्तीसगढ़ की मति की सुगंध ने ही इन्हें मोहक बनाया और कुछ फिल्मों ने तो राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर अपनी जोरदार उपस्थिति भी दर्ज करायी जिससे न केवल इन फिल्मों का वरन इनके कलाकारों का इनके निर्माताओं का और इनसे जुड़े हुए सभी व्यक्तियों के साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी प्रचार हुआ और लोगों ने उसे पसंद किया!!
यहाँ तक तो सब कुछ ठीक था मगर जैसे जैसे समय बीतता गया इन फिल्मों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अधिक बाजारवाद की संस्कृति नजर आने लगी और आज यह कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है की छत्तीसगढ़ फिल्म निर्माण से जुड़े कुछ ऐसे लोग जिहे संस्कृति से कोई लगाव नहीं है और जिनका उद्देश्य सिर्फ लाभ कमाना है , के कारण यह उद्द्योग अब अपने मूल उद्देश्य से भटक गया है , छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उसके आचार विचारों को और यहाँ के महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक धरोहरों को पहचान दिलाना ही इनका मूल उद्देश्य था जो आज कहीं भी नजर नहीं आता और यह उद्द्योग भी अब दिशाहीन होता जा रहा है !! यहाँ भी वाही फूहड़ और अश्लील फिल्मों का निर्माण और प्रदर्शन होने लग गया है जिससे निश्चित ही हमारी संस्कृति और हमारी मति की सुगंध अब दूषित हो रही है !!
जब जब निर्माताओं ने अच्छी कहानी संवाद और अच्छी पटकथा प्रस्तुत की है फ़िल्में चली हैं और जब जब इस तरह दिशाहीन फ़िल्में बनाई गयी है उसे दर्शकों ने नाकारा ही है , इससे स्पस्ट है की दर्शक भी ऐसी फ़िल्में नहीं देखना चाहते हैं!! आज कुछ निर्माताओं ने बहार से कलाकारों को बुलाकर फिल्मों में काम दे रहे हैं वह भी कुछ हद तक सही नहीं है , जब हमारे पास बालीवुड को टक्कर देने वाले भैयालाल हेदाऊ , सुदामा शर्मा , अनुज शर्मा , प्रकाश अवस्थी, मोना सेन , ममता चंद्रक्कार जैसे अच्छे अच्छे कलाकार हैं तो हम क्यों बाहरी कलाकारों को बढ़ावा दे रहे हैं ? क्या यह हमारे योग्य कलाकारों के साथ अन्याय नहीं ? निश्चित ही जब हमारे ये प्रतिभावान कलाकार अन्य जगहों पर जाते हैं तो इन्हें काम नहीं दिया जाता है तो फिर इन के प्रदेश में अन्य लोगों को काम देने से पूर्व इन्हें महत्व देना चाहिए !! और अगर हम सच में छत्तीसगढ़ी फिल्मोदद्योग का विकास चाहते हैं तो हमें कुछ स्वार्थी लोगों को दूर कर गरीब ही सही मगर धरती से जुड़े प्रतिभावान लोगों को महत्व देना होगा , इसके साथ ही अच्छे स्तर के फिल्मों का निर्माण करना होगा जिससे हमारी संस्कृति को पहचान मिले और हमारे कलाकार भी इसके माध्यम से अपनी पहचान कायम कर सकें , निश्चित ही अश्लील और फूहड़ फिल्मों का निर्माण और प्रदर्शन बंद करना चाहिए और यह भी समझ लेना चाहिए की अब छत्तीसगढ़ के संस्कृति के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा............

Friday, May 21, 2010

.............!!मेरे छत्तीसगढ़ का हाल..........!!

छत्तीसगढ़ की धरती का क्या कहें हम हाल ....
यहाँ तो यारों गरीब फटेहाल है और मंत्री अधिकारी मालामाल





शांति के इस टापू पर आज नक्सलवाद जा जाल है ........
जय जोहर कहने वाले कहते सलाम लाल हैं






छत्तीसगढ़ में भ्रस्टाचारी मदमस्त और आम आदमी कंगाल है ......
धन के कटोरे में ब्लेक में बिकता चावल दाल है






अभी तो पकड़ा गया सिर्फ एक बाबु - लाल है
न जाने अभी इस धरती पर और कितने बाबु - लाल हैं





आज छत्तीसगढ़ की दो करोड़ जनता पुच रही है सिर्फ एक ही सवाल
की कब यह पावन धरा बनेगा शांत समृद्ध और खुशहाल

Thursday, May 20, 2010

!! ..........प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया...........!!

नमस्कार, मै आज आपके सामने फिर से उपस्थित हूँ, मेरे द्वारा कल किखे गए ब्लॉग में सायद बड़ी ही अच्छी प्रतिक्रियाएं मुझे जानने को मिले लोगों में मुझे अपने विचारों से अवगत कराया , उसे पढ़ा , मै उन सभी का आभारी हूँ !!
मेरे कुछ आत्मीय स्वजनों ने कहा की नक्सली जनता से वोट मांगें और जनहित में सरकार में शामिल होवें , मै उनसे यह सवाल बड़ी विनम्रता के साथ करना चाहता हूँ की , अब तक नक्सली प्रशाशनिक अमलों को ही निशाना बना रहे थे , मगर अब वे आम आदिवासी और आम लोगों को निशाना बनाना प्रारंभ कर चुके हैं , इससे यह स्पस्ट होता है की वे जनहितैषी तो कतई नहीं हैं!!
मै ऐसे लोगों सिर्फ यही पूछना चाहता हूँ की क्या ऐसे लोग जिनके हाथ निर्दोषों के खून से रंगे हैं , जो वर्षों से सिर्फ हत्या, लूटपाट और केवल असामाजिक घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं , जिनका मानवता और इंसानियत से कोई सरोकार नहीं है , जिनके लिए किसी के जीवन का कोई मोल नहीं है , क्या उनके हाथ में सरकार का जाना उचित होगा ? क्या हत्यारों को ही देश का कर्णधार बनाना उचित होगा ? क्या वो माँ जिसने अपने बेटे को इनके द्वारा खोया है वो इन्हें माफ़ कर स्वीकार करेगी ? क्या वह पत्नी जिसका सुहाग इन्होने लुटा है वो इन्हें स्वीकार करेगी ? वे मासूम बच्चे जिनके सर से पिता का हाथ उठ गया सिर्फ इन नक्सलियों के द्वारा क्या वे इन्हें माफ़ करेंगे ? क्या उन सहिदों की आत्मा उन्हें माफ़ कर देश के कर्णधारों के रूप में माफ़ कर पायेगी ?
जवाब सिर्फ एक है नहीं , नहीं और केवल नहीं हम उन निर्मम मौत के सौदागरों को कभी माफ़ नहीं कर सकते !! इन नक्सलियों की तुलना यही लोग आतंकवादियों से करते हैं तो क्या ये लोग आतंकवादियों को देश की सरकार चलने की अनुमति देने को तैयार हैं ?
नक्सलवादियों का इस प्रदेश से ही नहीं वरन इस तथाकथित मानसिकता या विचारधारा का अंत कर इसका संहार करना ही इससे पूर्ण रूप से हमें मुक्ति दिला सकता है , हाँ उससे कैसे निपटा जाये यह अवश्य बहस का मुद्दा हो सकता है , मै सरकार के नुमाईन्दों से भी यह अपील करना चाहता हूँ की अपनी रणनीति को लापरवाही पूर्वक मिडिया को परोसने की गलती न करें , आप {सरकार} तो अपनी रणनीति को अंजाम दे नहीं पाते हैं, और नक्सली आपकी रणनीति से भी बेहतर रणनीति तैयार कर उसे ध्वस्त कर देते हैं !! यहाँ यह भी गौरतलब है की शाशन का खुफियातंत्र किस स्टार तक लोगों की मानसिकता को जनता है या उसे इसकी जानकारी है , हमारा खुफियातंत्र तो हवाहवाई तरीके से कार्य करता है मगर नक्सलियों का सुचना और प्रचार तंत्र हमारे सरकार से भी तेज और आम जन तक पकड़ रखने वाला सिद्ध होता है , निश्चित ही शासन को अपने सुचना तंत्रों में कसावट की भी आवश्यकता है!!
मै शायद विषय से थोडा दूर चला गया था माफ़ी चाहूँगा , मै सिर्फ यही कहना चाहता हूँ की हम उन हिंसा और आतंक के पुजारी नक्सलियों को अहिंसा और शांति के संवाहक महात्मा गाँधी के देश को चलने की अनुमति कतई नहीं दे सकते ऐसा सोचना भी हमारे सहीद जवानों एवं मरे गए लोगों के प्रति अन्याय होगा , कल मेरी लिखित बातों से निश्चित ही बहुत से लोगों को पीड़ा हुई है मै उनसे सादर छमा प्रार्थी हूँ , मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुँचाना नहीं वरन देश के जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से देश में शांति स्थापित करने में अपना सकारात्मक योगदान देना है !! मै पुनः उन शहीदों एवं मरे गए लोगों को अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ .........

Wednesday, May 19, 2010

क्या नक्सलवाद के लिए मिडिया जिम्मेदार नहीं ? सोचिये !!

आज मै लिखना चाहता हूँ मिडिया और नक्सलवाद के परस्पर सम्बन्ध पर, ऐसा क्यों होता है की मिडिया के माध्यम से हमारी सरकार के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ किये जाने वाके समस्त कार्यवाहियों की जानकारी नक्सलियों तक तो जरुर पहुच जाती है मगर वाही मिडिया वाले जो हमारी खबर नक्क्सलियों तक पहुंचाते हैं वे क्यों उनकी स्थिति और उनके सम्बन्ध में अन्य जानकारियां सरकार को या आमजनों को नहीं देते हैं ??
क्या ऐसा करके मिडिया वाले ये बताना चाहते हैं की उनकी पकड़ नक्सलियों तक भी है या वे ये बताना चाहते है की जिस नक्सली प्रभावित जगहों में पुलिस नहीं पहुँच सकती वहां हम मिडिया वाले पहुँच सकते हैं !! आखिर साबित क्या करना चाहते हैं हैं ये मिडिया वाले नक्सली का interview दिखाकर ? क्या वे ऐसा करके कहीं न कहीं उनका हौसला बढाकर या उनकी बातों को समूचे देश में प्रसारित कर वे उन्हें प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं ??
मुझे यह कहने में किसिस प्रकार का कोई संकोच नहीं है की इस मामले में मिडिया का भी उतना ही उत्तरदायित्व है जितना सरकार और अन्य सभी प्रसासनिक अम्लों का है !! मगर आज मिडिया के लोग गाहे बगाहे मिडिया के समर्थक बनते जा रहे हैं , हाँ जो मिडिया नक्सलियों के निति और उनके बातों को समूचे देश में प्रसारित कर रहा है वह निश्चित ही नक्सल समर्थक है !! क्या मिडिया की यही जिम्मेदारी है? क्या देश के चौथे स्तम्भ की यही जिम्मेदारी है ?
मै यह भी बताने में संकोच नहीं करूँगा की जब दंतेवाडा में 70 से अधिक जवान मरे गए और अभी हाल में ही जब पुनः नक्सलियों ने बस को उड़ा दिया ऐसे अवसर पर भी तथाकथित रास्ट्रीय न्यूज़ चैनलों द्वारा इन ख़बरों को महत्व न देकर अन्य फालतू ख़बरों को ही प्रसारित किया जाता रहा , खबरों में सिर्फ महानगरों की चोरी , अभिनेताओं के नखरे , खेल जगत में भारत की नाकामी को ही दिखाया जाता रहा , क्या हमारे जवान ओं का मारा जाना कोई खबर नहीं ? क्या हमारे पचास से भी अधिक लोगों का मारा भी जाना कोई खबर नहीं ? आखिर क्यों मिडिया वाले इन ख़बरों की उपेक्छा कर अनावश्यक खबर दीखते हैं ? क्या उनका उद्देश्य सिर्फ लाभ कमाना ही रह गया है , देश की सेवा नहीं ?
ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो कहीं न कहीं मिडिया के नकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित करते हैं , आज समय आ गया है की अब मिडिया की स्वतंत्रता पर सकारात्मक अंकुश लगाया जाये ताकि देश में देशहित से जुड़े आवश्यक खबर ही प्रसारित हो किसी आतंकी का interviwe नहीं , और ऐसे खबर प्रसारित हों जिससे लोगों को देशभक्त बनने की प्रेरणा मिले आतंकवादी या नक्सली बनने की नहीं , मै देश के कर्णधारों से अपील करता हूँ की ये अब वोटों की राजनीती और मिडिया के दुरूपयोग को बंद कर देश को सकारात्मक दिशा प्रदान करें , अंत में मै सभी मरे जाने वालों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ...............

Tuesday, May 18, 2010

.................... हिन्दी है हम वतन है .............

माना की आज हम सारे संसार पर छा रहे है ,हर जगह अपना परचम लहरा रहे है,लेकीन हमारी मात्र भाषा को अपनाने से क्यों कतरा रहे है ?माना की प्रगती के लीये अंग्रेजी जरुरी है लेकीन अपने ही देश में हमारी ही भाषा की ये दुर्गती क्यों है ??? हर देश की पहचान उसकी संस्कृती और भाषा से होती है अगर हम ही इसकी उपेक्षा करेंगे तो शायद आने वाला पल हमे भारतीय नहीं कुछ और ही कहेगा ये हमारा एक प्रयाश है हमारी भाषा को फीर से जीवंत करने का ये हमारा एक प्रयाश है हमारे वतन को फीर से भारत बनाने का मेरा सबसे अनुरोध है अपना कुछ कीमती वक़्त हमारी भाषा के नाम करे मुझे आप सबके सहयोग की जरुरत है आईये ताकी फीर से हम वो गीत गुनगुना सके हिन्दी है हम वतन है ........................... जय हिन्द जय भारत

Sunday, May 16, 2010

हम दुनिया के धनि व्यक्ति बिल गेट्स को भारत लाकर उन्हें देश की गरीबी दिखाकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं? क्या हम आज भी उनकी मानसिकता को व

हम दुनिया के धनि व्यक्ति बिल गेट्स को भारत लाकर उन्हें देश की गरीबी दिखाकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं?
क्या हम आज भी उनकी मानसिकता को वाही बनांये रखना चाहते हैं जो वे सदियों से अपने मन में पाले हुए हैं की भारत तमाशबीनों का देश है जहाँ के लोग साँपों का खेल दिखाकर और मजदूरी करके ही अपनी जीवन यापन करते हैं ? या क्या वे इस गरीबी को दिखाकर ये साबित करना चाहते हैं की हमने आज तक कोई भी तरक्की नहीं किया है और सायद आप के ही भरोसे हैं ?
मेरा प्रश्न है बिल गेट्स को भारत लाकर गरीबी के दर्शन करवाने वालों से की क्या उन्हें भारत की समृद्धशाली परंपरा और ऐतिहासिक महत्व के अन्य जगह नहीं दीखते क्या भारत में गौरवशाली संस्कार और संस्कृति को अपने में समेटे हुए धरोहर भी नजर नहीं आते ?
मै निवेदन करता हूँ देश के कर्णधारों से की वे ऐसी गिरी हुई हरकत न करें जिससे भारत भूमि के अपमान का कोई भी मौका विदेशियों को मिले भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन को भी अपना ध्यान आक्रिस्ठ करना चाहिए.......