Wednesday, March 10, 2010

!!.............नारी शक्ति अब होगी मजबूत............!!

आज देश के समृद्ध लोकतंत्र ने एक अहम् फैसला लेकर समूचे विश्व को सोचने मजबूर कर दिया है की अब भारत विकासशील देश ही नहीं रहा वह विकसित होने की ओर अपने कदम तेजी से बाधा रहा है , चाहे वह कोई भी विषय हो भारत अब पीछे नहीं रहने वाला , या यूँ कहें तो अब तक तो भारत के पुरुषों ने ही अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े थे , मगर अब वह समय आ गया है जब हमारी नारी शक्ति भी अपनी सफलता का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाने में सफल होंगी !!
आज जिस प्रकार से महिला विधेयक राज्यसभा में पारित हुआ है वह निश्चित ही देश के लोकतान्त्रिक इतिहास में स्वर्णिम अवसर साबित होगा , अब महिलाएं भी अपनी आवाज को संसद में उठा पाएंगी , जो नारी कल तक केवल माँ ,बहन , पत्नी , के पदों तक ही सिमित थी वह अब अपनी प्रतिभा , नेतृत्व शक्ति के बल पर देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन हो पाएंगी!!
आज भारत के सभी राजनितिक दलों से भी मै यह निवेदन करना चाहता हूँ की वे उन प्रतिभासंपन महिलाओं को आगे आने का मौका देवें जो महिला कार्यकर्ता संगठन में तथा देश के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहे हैं , जिनमे संगठन चलने तथा कार्य करने की कुशलता हो न की किसी बड़े नेता के रिश्तेदारों को जिससे इस कानून की पारदर्शिता सदैव ही बनी रहेगी तथा हमारा देश प्रगति के पथ पर आगे बढेगा !!
हम सब आभारी हैं श्रीमती सोनिया गाँधी जी एवं प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के प्रति जिनके अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है , पहले परमाणु करार फिर रोजगार गारंटी योजना उसके बाद अब महिला आरक्छन विधेयक ने साबित कर दिया है की केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार देश के विकास के लिए ही नहीं वरन देश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए भी तत्पर है आज हमारे युवा ह्रदय सम्राट श्री राहुल गाँधी जी के मार्गदर्शन एवं मनमोहन सिंह जी के कुशल नेतृत्व में देश जिस प्रकार अहम् फैसले करता हुआ आगे बढ़ रहा है वह काबिले तारीफ है , कांग्रेस पार्टी के साथ साथ भाजपा एवं वाम दलों ने भी जिस प्रकार इसमें अपना योगदान दिया है वह बेहद महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कदम है जिसके लिए हम इन दलों का भी सुक्रिया अदा करते हैं !!

Monday, March 8, 2010

!!................देश को बाँटना बंद करो.................!!

....आज कुछ अपने आप को देश का नेता कहने वाले गद्दार लोग जिस बेदर्दी से देश को बाँटने का काम कर रहे हैं , वह निहायत ही घटिया कार्य है !! केवल देश में सत्ता पाने के लिए जिस तरह ये लोग किसी भी कीमत को चुकाने के लिए तैयार नजर आते हैं उसे देखकर तो यही लगता है की ये नेता देशभक्त नहीं देशद्रोही हैं !! आज बाल ठाकरे कहते हैं की सचिन जैसे लोग केवल महारास्त्रमें ही पैदा होते हैं , उन्हें क्या केवल मराठी प्रतिभा ही नजर आती है ? क्या देश में और कहीं कोई प्रतिभा नहीं है ? क्या आज किसी में भी ऐसे घटिया नेताओं को मुहतोड़ जवाब देने की शक्ति नहीं है ? क्यों ऐसे लोगों को हमारी कानून व्यवस्था देशद्रोही करार देकर सजा नहीं सुनाता !! और सर्कार तो बिलकुल जैसे मौन दर्शक की भूमिका निभा रही नजर आती हैं !!
ऐसे दल जब केवल एक प्रदेश की ही राजनीती करना चाहते हैं तो इन्हें पुरे देश में अपनी पार्टी के सदस्य बनाने की क्या जरुरत है वे केवल महाराष्ट्र या अन्य प्रदेशों से अपनी राजनीती क्यों संचालित नहीं करते हैं ? क्यों देश भर के कार्यकर्ताओं को गुमराह करते हुए अपनी स्तरहीन पार्टी का सदय बनाकर गुमराह करते हैं !!
मै ऐसे कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ की वे इस तरह के घटिया एवं स्तरहीन राजनीती करने वाली पार्टी से त्यागपत्र देकर उन्हें उनकी असली औकात दिखाएँ !! और अपनी देशसेवा की भावना का परिचय देवें .........!!!!!!!
....आज कुछ अपने आप को देश का नेता कहने वाले गद्दार लोग जिस बेदर्दी से देश को बाँटने का काम कर रहे हैं , वह निहायत ही घटिया कार्य है !! केवल देश में सत्ता पाने के लिए जिस तरह ये लोग किसी भी कीमत को चुकाने के लिए तैयार नजर आते हैं उसे देखकर तो यही लगता है की ये नेता देशभक्त नहीं देशद्रोही हैं !! आज बाल ठाकरे कहते हैं की सचिन जैसे लोग केवल महारास्त्रमें ही पैदा होते हैं , उन्हें क्या केवल मराठी प्रतिभा ही नजर आती है ? क्या देश में और कहीं कोई प्रतिभा नहीं है ? क्या आज किसी में भी ऐसे घटिया नेताओं को मुहतोड़ जवाब देने की शक्ति नहीं है ? क्यों ऐसे लोगों को हमारी कानून व्यवस्था देशद्रोही करार देकर सजा नहीं सुनाता !! और सर्कार तो बिलकुल जैसे मौन दर्शक की भूमिका निभा रही नजर आती हैं !!
ऐसे दल जब केवल एक प्रदेश की ही राजनीती करना चाहते हैं तो इन्हें पुरे देश में अपनी पार्टी के सदस्य बनाने की क्या जरुरत है वे केवल महाराष्ट्र या अन्य प्रदेशों से अपनी राजनीती क्यों संचालित नहीं करते हैं ? क्यों देश भर के कार्यकर्ताओं को गुमराह करते हुए अपनी स्तरहीन पार्टी का सदय बनाकर गुमराह करते हैं !!
मै ऐसे कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ की वे इस तरह के घटिया एवं स्तरहीन राजनीती करने वाली पार्टी से त्यागपत्र देकर उन्हें उनकी असली औकात दिखाएँ !! और अपनी देशसेवा की भावना का परिचय देवें .........!!!!!!!